बीकानेर। शहर में बिजली कम्पनी की ओर से मरम्मत व देखरेख के नाम पर आए दिन होने वाली बिजली कटौती से आमजन में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस उमस व घुटन वाली गर्मी ने पहले ही लोगों को परेशान कर रखा है। उस पर बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है। उमस वाली गर्मी के दौरान घंटों तक की अघोषित कटौती से त्रस्त व परेशान स्थानीय लोगों का सब्र भी अब टूटने लगा है। जिसके चलते जगह जगह प्रदर्शन कर बिजली कंपनी के खिलाफ भड़ास निकाली जा रही है। आज सुबह गंगाशहर क्षेत्र स्थित नोखा रोड पर लोगों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। देहात अध्यक्ष बिशनाराम गोदारा की अगुवाई में नोखा रोड को जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस को हस्तेक्षप करना पड़ा। मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने रास्ता जाम करने वाले लोगों से समझाइश की। लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में काफी देर शोर शराबे के बाद बिजली कंपनी के सीईओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया।