बीकानेर। सफाई भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते शहर में गंदगी का अंबार सा लग गया है। जिसके चलते जगह जगह सड़कों पर कचरों के ढेर लगे है। गंदगी के कारण नालियों जाम हो गई और गंदला पानी सड़कों पर पसर रहा है। गंदले पानी के कारण शहर के गली मोहल्लों में बदबू आ रही है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द हालात को सुधारे ताकि लोगों व आमजन को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।