पिता के दुसरे विवाह से नाराज पुत्रों ने की पिता और दुसरी पत्नी और 2 साल के मासुम की हत्त्या,पुलिस ने मामलें का खुलासा कर दो पुत्रों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लक्ष्मण दास के निर्देशन में शंभूसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना पारसोला के निर्देशन में मुंगाणा टाण्डा गाव में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्त्या के मामले का खुलासा कर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों कांतिलाल और कनीराम लबाना निवासी टाण्डा मुंगाणा को गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
28 जुलाई को थानाधिकारी शंभुसिंह उनि थाना पारसोला को आसुचना मिली की मुंगाणा टाण्डा में किसी व्यक्ति को किसी ने मारकर जला दिया है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को सुचना से अवगत कराया गया। थानाधिकारी पारसोला के मुगांणा पहुंचे तो वहा पता चला की सुरजमल पिता बाबरू लबाना, लच्छी पत्नि सुरजमल तथा उसका 2 साल का लड़का घर पर नहीं है। वे दिनांक 27 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे से लपाता है। सुचना के सुरजमल के मकान पर पहुँच कर तलाश की तो घर पर कोई नहीं मिला। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मौके पर डॉग स्क्वायड टीम तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया। दोनों टीमों द्वारा घर के अंदर बारीकी से देखने पर घर के पिलर पर खून के धब्बे लगे हुए मिले तथा आसपास के मकानों पर ताले लगे हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा सुरजमल की पहली पत्नि के लडके डायालाल, कनीराम और कांतिलाल की तलाश की गयी तो पता चला कि वे भी गांव छोड कर चले गये है। तत्पश्चात् चार पुलिस टीमें गठित कर उनकी तलाश की गई। पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं जानकारी से पता चला कि डायालाल लबाना 27जुलाई को रात्रि करीब 9 बजे के बाद अहमदाबाद से कुवैत चला गया है। जिस पर शंका के आधार पर सुरजमल के अन्य दो लड़कों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो रात्रि में करीब 9 बजे कनीराम लबाना द्वारा अपने सेठ निवासी मुंगाणा के पास फोन करके पैसे डलवाने की बात सामने आयी। जिस पर कनीराम और कांतिलाल की तलाश शुरू की गयी तो तकनीकी साक्ष्यों से यह सामने आया कि यह दोनों चितौडगढ़ से जयपुर बस द्वारा जाने के लिये निकले है। जिस पर पुलिस टीम प्रतागपढ़ एवं थाना प्रतापनगर भीलवाडा पुलिस के सहयोग से दोनों को बस से दस्तयाब कर चौकी मुंगाणा लाकर पुछताछ करने पर सामने आया कि डायालाल की अपने पिता सुरजमल से घर में बाथरूम बनाने की बात को लेकर 27 जुलाई को सुबह झगडा हुआ था। जिसमें डायालाल ने अपने पिता सुरजमल तथा उसकी दुसरी पत्नि लच्छीबाई के साथ मारपीट की थी। जिससे वो घायल हो गये थे। इसके बाद तीनों लड़कों व उनके परिवार की औरतों द्वारा उन्हें उनके खेत में ले जाकर पटक दिया। सुरजमल के तीनों पुत्र पूर्व में भी अपने पिता द्वारा दूसरी पत्नी को लाने और सम्पति बंटवारे को लेकर नाराज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *