एंकर – बीकानेर में सफाई कर्मचारी की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आज कर्मचारियों ने कोटगेट से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकली और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौपा। संयुक्त वाल्मिकी संघर्ष समिति के बेनर तले बड़ी संख्या कर्मचारी रैली में मौजूद रहे। कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी ने कहा की पिछले सात दिन से वाल्मीकि समाज के कर्मचारी प्रदेश में कार्य बहिस्कार आंदोलन कर रहे है। सरकार सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दे,उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया की जल्द सरकार उनकी सुनवाई करे।
बाइट- शिवलाल तेजी, कर्मचारी नेता।
