इन्द्रा कॉलोनी के क्षेत्र के लोगों ने बारिश के पानी में बैठ किया अनूठा प्रदर्शन
बीकानेर। एक ओर तो सफाईकर्मियों की हड़ताल चल रही है वहीं दूसरी ओर जिले में मानसून सक्रिय है। ऐसे में जगह जगह जलभराव व सीवरेज जाम के कारण सड़कों पर पानी जमा हो रहा है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके चलते अब लोगों का सब्र टूटने लगा है। आज सुबह से हो रही बारिश के बाद इन्द्रा कॉलोनी के गणेश चौक में जलभराव से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की अगुवाई में पानी में बैठकर प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप लोगों ने निगम व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि एक तो बारिश के चलते जलभराव के हालात है उपर से सीवरेज जाम होने के कारण स्थिति ओर भी विकट हो गई है। लोगों का जीना मुहाल हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से बनाएं गये कंट्रोल रूम में भी फोन किया लेकिन कोई जबाब नहीं मिल रहा है। ऐसे में दो घंटे में हमारी बात पर गौर नहीं किया तो जिला कलक्टर के आवास के आगे धरना शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *