बारिश बनी आफत,आनन फानन में स्कूलों की भी छुट्टी,इतने बजे तक फिर चेतावनी
बीकानेर। लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे जिलेवासियों ने अलसुबह से आई बारिश ने राहत और सुकुन दिया तो कही जगह बारिश आफत बन गई। हालात यह है कि जिले में इस बारिश ने प्रशासन,निगम व स्थानीय उपखंडों के व्यवस्थाओं की पोल सी खोल दी। मंजर यह रहा कि आपदा में अधिकारियों को तत्पर रहने के आदेशों के पालना 24 घंटे में ही नहीं हो पाई। कंटोल रूम मजाक बनकर रह गया। यहां किये जाने वाले फोन उठे तक नहीं। जो उठाएं गये उन्हें संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। मजे की बात तो यह है कि एक दिन पहले की जिले की मुखिया ने बरसात के हालात से निपटने के लिये खासे दिशा निर्देश जारी किये। बरसात से बचाव के लिये स्कूलों की छुट्टी के आदेश ने भी भागमभाग की स्थिति पैदा कर दी। स्कूल संचालकों के साथ साथ अभिभावक भी खासे परेशान बरसात में अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे।
जगह जगह हुआ जलभराव
शहर में बारिश के बाद हमेशा की तरह कई क्षेत्रों में पानी जमाव की समस्या बन जाती है। इससे यातायात प्रभावित होता है। जल निकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते गजनेर रोड, नगर निगम के आसपास, कलक्ट्री, पीबीएम अस्पताल परिसर, जूनागढ़ क्षेत्र, कोठारी अस्पताल के पास समेत कई इलाकों में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। पीबीएम परिसर में तो यह हालत है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के मुख्य द्वार के पास ही पानी जमा हो जाता है। इसके सूखने या निकासी में ही दो-तीन दिन लग जाते हैं। परिसर में ऐसी हालत मोर्चरी, कैंसर सेंटर आदि के पास हो जाती है। हालात यह है कि निगम परिसर व उसके आगे भी जलभराव से परेशानी हो रही है। जस्सूसर गेट के अंदर भी इतना पानी भर गया कि यहां रहने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
