बाँसवाड़ा- राजस्थान
न्यूकिलर पावर प्लांट के प्रभावित लोगों को हटाने गई पुलिस पर प्रर्दशनकारियो ने किया पथराव
बदले में छोड़ा पुलिस ने आसू गैस
बांसवाड़ा करोड़ों रुपए की लागत से बंद रहे न्यू किलर पावर प्लांट में प्रभावित लोगो को हटाने गई पुलिस पर प्रर्दशन कारियो ने पहले रतलाम रोड़ जाम किया और बाधित मार्ग को सुचारू करने गई पुलिस पर प्रर्दशन कारियो ने पथराव कर दिया बदले में पुलिस ने भीड़ को तीत्र बीत्र करने के लिए आसू गैस गोले छोड़े भिड़ ऊंची पहाड़ी पर से फिर पथराव शुरू किया जिसमे एक पुलिस का जवान घायल हो गया फिलहाल पुलिस ने प्रर्दशनकारियो को खदेड़ दिया और फिलहाल मामला शांत है ।
