पाली में गुरुवार रात को आपसी रंजिश के चलते नया गांव ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर फिल्मी स्टाइल में एक लग्जरी कार में आए कुछ युवकों ने वहां खड़े दो-तीन युवकों पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। यह हमला एक रेस्टोरेंट के पास हुआ।
ऐसे में रेस्टारेंट पर खाना खा रहे कुछ लोग भी घबरा गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एक पक्ष के हाथ में लोहे के पाइप नजर आए। जिससे उन्होंने वहा खड़े दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में बचने के लिए युवकों ने भी रेस्टारेंट के बाहर रखी कुर्सियां उठा ली।
इस दौरान वीडियो में एक युवक नीचे गिर गया। वहां खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
नगर अनिता रानी ने बताया की इस हमले में राजकियावास गांव निवासी 50 साल के सुमेर सिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत और और पाली के सुंदर नगर महालक्ष्मी गार्डन के पास रहने वाला 32 साल का सूर्य प्रकाश जोशी पुत्र मिठू लाल ब्राह्मण घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर घायल सुमेरसिंह ने asi ओमप्रकाश को बताया की वे ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर होटल पर खाना खाने के लिए रुके थे। इतने में राजकियावास गांव निवासी मदन सिंह अपने साथियों के साथ आया और उस पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया। उन्होंने बताया की मदनसिंह के बजरी के ट्रैक्टर चलते है। इसका उसने विरोध किया। इस पर उन्होंने पीछा कर उन पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
