बीकानेर। कुछ तथाकथित पंजाब के किन्नर द्वारा जिले के किन्नरों को तंग व परेशान करने के विरोध में शुक्रवार को किन्नर समाज की अध्यक्ष मुस्कान बाई के साथ किन्नरों ने जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर कलक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ऐसे तथाकथित किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। मुस्कान बाई ने बताया कि श्रीगंगानगर निवासी सोणी बाई किन्नर व उसके साथ पंजाबी किन्नर बीकानेर जिले के किन्नरों को तंग व परेशान कर रहे है तथा आएं दिन धमकियां देती है। सोणी बाई किन्नर ने छतरगढ आदि इलाकों को भी अन्य को दे दिया है तथा बधाई आदि के अधिकार बीकानेर समाज के किन्नरों को प्राप्त है। वह अन्य किन्नरों को दे रही है। जबकि यह अधिकार समाज की अध्यक्ष होने के नाते मुझे है। सोणी बाई किन्नर के साथ अन्य लगभग 15 पंजाबी किन्नर है जो जान से मारने की धमकियां दे रहे है एवं दूसरे इलाकों सूरतगढ़, हनुमानगढ, लूणकरनसर, घडसाना, अरजनसर आदि इलाकों के किन्नरों को भी तंग परेशान करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *