कहते हैं की आस्था के आगे सभी कठिनाइयां खत्म हो जाती है। ऐसा ही नजर आज बीकानेर की सड़कों पर देखने को मिला। जहां भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील के धामनिया गांव की रेखा बाई अपने परिवार के साथ बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा धाम के लिए दंडवत यात्रा करते हुए शहर की सड़कों से गुजरी। हलाकि अभी रामदेवरा का मेला आना बाकी है लेकिन अभी से ही लोग रामदेवरा के लिए यात्रा करना शुरू कर चुके हैं। रेखा बाई के साथ चल रहे परिजनों ने बताया की वह पहले वैष्णो देवी के दंडवत यात्रा कर चुकी है और उसके बाद अब वह रामदेवरा के लिए दंडवत यात्रा कर रही है।