बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव की मांग जोर पकड़ने लगी है। लगातार छात्र संगठन सरकार से छात्रसंघ चुनाव की घोषणा करने की मांग कर रहे है। ऐसे में अब ने छात्र भुख हड़ताल भी शुरू कर दी है। राजकीय डूंगर कॉलेज में आज तीसरे दिन भी तीन छात्र भुख हड़ताल पर रहे। छात्रनेता राकेश गोदारा ने कहा की तीन दिन से छात्र भुख हड़ताल पर बैठे है लेकिन अभी तक सरकार और कॉलेज प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा की छात्रसंघ चुनाव युवाओ को राजनितिक जीवन में आगे बढ़ने का मौका देता है ऐसे में सरकार जल्द चुनाव की घोषणा करे। जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी भुख हड़ताल जारी रहेगी।