NSUI के छात्र नेता ने सौंपा डूँगर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन —
आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में दस सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेता सुरेंद्र जाखड़ के नेतृत्व में एनएसयूआई बीकानेर ने प्रदर्शन किया जिसमे BA प्रथम वर्ष में सीटे बढ़ाने से लेकर , नियमित कक्षाओं का संचालन , खेल मैदान को तैयार करना , पुस्तकालय शुरू करना, स्थाई शारीरिक शिक्षक नियुक्ति की आदि मांगे शामिल थी
इन सभी मांगों पर कॉलेज प्रशासन की ओर से जल्द ही अमल करने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया
प्रदर्शन में सुरेंद्र जाखड़ के अलावा छात्र नेता अभिमन्यु जाखड़,जयंती बिश्नोई , प्रदीप कड़वासरा , लोकेश चौधरी ,विकास सियाग ,बलराम कूकना , पुखराज़ गोदारा व आदि समस्त छात्र सकती शामिल रहे
