हनुमानगढ़
रावतसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1.71 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार:मौके से बोलेरो और बाइक जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
हनुमानगढ़ के रावतसर से है जहां रावतसर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों युवकों के पास से तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और बाइक जब्त की है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रावतसर पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में आगे की जांच खुईया पुलिस को सौंपी गई है।थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान डीएसटी के सहयोग से जब वो कस्बे के 22 एजी रोड स्थित श्मशान भूमि के पास पहुंचे तो वहां खड़ी एक बोलेरो गाड़ी से तीन लोग बाइक पर एक प्लास्टिक थैली ले जा रहे थे। पुलिस की गाड़ी को देख तीनों भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने घेरकर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर थैले में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस टीम ने बोलेरो की तलाशी ली तो बोलेरो में रखे थैलों में भी डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने सभी 9 थैलों में बरामद अवैध डोडा पोस्त का वजन किया तो एक क्विंटल 71 किलो वजन हुआ।
पुलिस ने मौके से किकराली पुलिस थाना नोहर निवासी सुरेश कुमार उर्फ सन्नी (36) पुत्र साहब राम, विनोद कुमार (35) पुत्र इमिलाल और थालड़का पुलिस थाना रावतसर निवासी कमलेश कुमार (30) पुत्र मनीराम को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो और बाइक पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच खुईया थाना प्रभारी को सौंपी है। इस कार्रवाई में एएसआई जसवंत सिंह, एचसी अमरसिंह, कॉन्स्टेबल संदीप और रणधीर सिंह, ड्राइवर तेजेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *