कॉल सेंटर के जरिये विदेशियों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
करीब डेढ़ दर्जन युवक युवतीयों को लिया हिरासत में पकडे गए सभी ठग राजस्थान से बाहर के
अजमेर। बाहर के राज्यों से अजमेर में आकर सायबर क्राइम कर विदेशी लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले एक सायबर क्राइम गेंग को अजमेर पुलिस ने पकड़ा है शातिर गिरोह के लोगों ने अजमेर में एक समारोह स्थल को किराये पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे पकडे गए लोगों में 14 युवक और 4 लड़कियां है पकडे गए सभी शातिर युवक युवतियां पंजाब , हरियाणा , दिल्ली, और बिहार के रहने वाले है। पुलिस ने मोके से 29 लेपटॉप और 40 मोबाईल सहित सिम और अन्य उपकरण बरामद किये है। पुलिस द्वारा सभी का अजमेर में लोकल कनेक्शन और इनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया की मुखबिर ने फर्जी कॉल सेंटर बनाकर ठगी करने की सुचना दी की फॉयसागर रोड स्थित संजय पैलेस समारोह स्थल में फर्जी कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है गिरोह सस्ती दर पर लोन और बिमा पॉलिसी में लुभाने वादे कर लोगों को अपने जाल में फंसाता था सभी आरोपी भारत में बैठकर us बेस कॉल कर रहे थे इंटरनेशनल लेबल पर ये सायबर फ्रॉड किया जा रहा था
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया की सायबर क्राइम करने वाले इस गिरोह का लीडर पंजाब का रहने वाला शिवम है जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है शिवम् ही इस गिरोह का मास्टर माइंड है या कोई और इस बारे में पुलिस जाँच कर रही है
जाँच में यह भी सामने आया है की ये सभी एक महीने पहले फॉयसागर स्थित संजय पैलेस समारोह स्थल में आकर काम शुरू किया था और यही के पास स्थित डिलाइट होटल में भी आकर रुके थे पुलिस होटल मालिक से भी गहन पूछताछ कर रही है
