बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को लिपिक ग्रेड-।।/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-24 का आयोजन किया गया। दो पारी में होने वाली इस परीक्षा में पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक है। परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पहले तक अभ्यार्थियों को सघन चैंकिग के बाद एंट्री दी गई। इसलिए अभ्यर्थी समय का विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा के लिए बीकानेर में 26 केंद्रों पर 8266 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। परीक्षा केन्द्र के बाहर पुलिस बल तैनात किये गये तथा परीक्षा केन्द्रों पर पैनी निगरानी रखते हुए उडऩ दस्तों के जरिये जांच पड़ताल भी की गई। साथ ही बोर्ड की ओर से तय मापदंड़ों के आधार पर परीक्षार्थियों को वेशभूषा पहनने की इजाजत दी गई।
