करौली हिन्डौन सिटी व करौली में स्थिति असामान्य, भारी बारिश से हालात बेकाबू, बाढ़ की स्थिति हुई पैदा -25 सालों का रिकॉर्ड टूटा है बारिश का जिले में। प्रशासन जुटा आपदा प्रबंधन में, सिविल डिफेंस की टीम लगी है लोगों को सुरक्षित घरों से बाहर निकालने में -जन जीवन अस्त-व्यस्त, करोड़ों का हुआ नुकसान जिले में लगातार मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी, शहर के निचले इलाके हुए जलमग्न, मकानों की छतों पर चढ़ने के लिए लोग मजबूर मुख्य मार्गों पर 4 से 5 फिट तक भरा पानी, रास्ते पूर्णत बंद। हिन्डौन सिटी करौली जिले में लगातार पूर्वी राजस्थान में मानसून के चलते हो रही भयंकर बारिश से हिन्डौन सिटी व करौली में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। मानव जीवन संकट में है वंही व्यापारियों को हुआ है करोड़ों का नुकसान। करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में दो दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। करौली जिला मुख्यालय पर कल से अब 180 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव हो गया तो कंही कंही मकानों की दीवारें भी गिरी है। तेज बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। कई कॉलोनियां, मोहल्लों का रास्ता बंद हो गया है। करौली में जलभराव से गौशाला क्षेत्र, रामद्वारे के सामने, होली खिड़कियां मार्ग पर, राधेश्याम फार्म हाउस, हटवाड़ा बाजार, एसपी ऑफिस मार्ग, पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहा सहित कई क्षेत्रों में लोगों व साधनों का आवागमन बंद हो गया। वहीं हिन्डौन सिटी में लगातार बारिश का दौर जारी है। सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता उम्मेद सिंह ने बताया कि सुबह से जोरदार बारिश हो रही है जिसके चलते उपखंड क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में 150 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। फुलवाडा के बंध का पुरा का एनिकट टूटने से शहर जलमग्न हो गया और लगातार पानी आने से हालात बाढ़ के बने हुए हैं। भारी बारिश के कारण कई कॉलोनियों, सड़कों पर 2 से 3 फुट पानी भर गया। एक तरफ जहां मुख्य बाजारों में दुकानों में पानी भर गया वहीं शहर के चौबे पाड़ा, दुब्बे पाड़ा, जाट की सराय, शीतला कॉलोनी आदि क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया।