प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 से 15 अगस्त तक”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत शाम को जूनागढ़ के आगे आज सांय 6 से 7 बजे
हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न विभागों के बैंड वादकों द्वारा बैंड वादन का कार्यक्रम आयोजित किया ग़या जहां पर पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों देशभक्ति के रंग में भाव विभोर कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बैण्ड पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से मौजूद व आने-जाने वाले लोग देशभक्ति के रंग में भर आये और उनके द्वारा तालियों व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।
