महाराजा करणी सिंह की 100 व जन्म शताब्दी के दौरान लेक्चर का हुआ आयोजन देखें वीडियो
बीकानेर से 5 बार सांसद रहे महाराजा करणी सिंह की 100 वीं जन्म शताब्दी पर अनेक आयोजन किये जा रहे है। प्रिंसेज राजश्री कुमारी ने बताया कि आज लालगढ़ पैलेस के दरबार हॉल में महाराजा डॉ करणीसिंह मैमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जोधपुर के महाराजा गजसिंह मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा महाराजा गंगासिंह विश्वविघालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित विशिष्ठ अतिथि तथा जयपुर की डॉ रीमा हुजा मुख्यवक्ता होंगे। उन्होंने बताया जन्मशताब्दि वर्ष के अवसर पर पूरे वर्ष ना सिर्फ महाराजा डॉ करणीसिंहजी द्वारा स्थापित ट्रस्टों के माध्यम से बल्कि विभिन्न खेल संस्थानों की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें लालगढ़ पैलेस के सादुल म्यूजियम में फोटो प्रदर्शनी, जूनागढ़ फोर्ट में फोटो प्रदर्शनी, बीकानेर में शुटिंग प्रतियोगिता, राजमाता सुदर्शना कला गैलरी, नागरिक भण्डार में फोटो प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी वर्ष नेशनल राईफल एशोशियन ऑफ इंडिया NARI द्वारा दिल्ली के डॉक्टर करणीसिंही शुटिंग रेंज पर भी निशानेबाजी की प्रतियोंगिता का आयोजन होने जा रहा हैं। पत्रकार वार्ता में महाराजा गंगा सिंह ट्रस्ट के सचिव हनुमत सिंह भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *