एंकर – बीकानेर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज बाफना स्कूल में छात्रों तिरंगा देकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर यूआईटी के पूर्वअध्यक्ष महावीर रांका, सीईओ पीएस वोहरा,पवन महनोत सहित बड़ी संख्या में छात्र व स्टाफ मौजूद रहे। मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा की कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है। राष्ट्र भक्ति का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर गजब का उत्साह व उमंग है। तीन दिवसीय अभियान के तहत लोगो से अपील की गई है की हर घर में तिरंगा लगाकर राष्ट्रभावना की मुहिम को मजबूत करे।
बाइट – अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री।
बाइट- महावीर रांका, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष।
