बीकानेर।आशा सहयोगिनी कर्मचारियों को त्यौहारो के अवसर पर मानदेय दिलाने की मांग को लेकर राजस्थान आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ की ओर से विधायक जेठानन्द व्यास को ज्ञापन दिया।जिलाध्यक्ष सरोज शर्मा ने बताया कि बीकानेर जिले में कार्यरत आशा सहयोगिनी बीकानेर ब्लाक का माह अप्रेल से जुलाई माह का बकाया पडा है तथा कोलायत बज्जू लूणकरणसर नोखा श्री डूंगरगढ खाजूवाला पूगल छतरगढ ब्लाक की सभी महिलाओं का मानदेय बकाया पडा है। जिसके कारण महिलाएं अपना त्यौहार रक्षा बन्धन व तीज जैसा त्यौहार मनाने में परेशानी का सामना करना पड रहा है।
