पत्नी ने प्रेमी से कहकर कराई पति की हत्या,
रिश्ते हुए तार तार, बेवफा पत्नी ने पति को मरवाया,
पुलिस ने मृतक मुरारी लाल बेरवा की पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार,
20 मई को प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने मुरारी की ट्रक से कुचलकर की थी हत्या,
जिसके साथ-साथ फेरे लिए और सात जन्मों तक साथ रहने का वादा निभाया उसी का कत्ल करवा दिया। हत्या की योजना भी इस तैयार की कि पुलिस को भी यह हत्या नहीं सड़क हादसा लगे है। फिलहाल पुलिस ने पति का कत्ल करवाने के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
वीओ- दौसा जिले के जेलमपुरा गांव निवासी मुरारी लाल बैरवा व केसंता बेरवा पति-पत्नी के रूप में रहते थे इसी बीच की केसंता की मुलाकात बाबूलाल मीणा निवासी आलूदा से हुई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। पत्नी की केसंता ने अपने पति से बेवफाई कर दी और प्रेमी के साथ अवैध संबंध रखने लगी। इसके बाद प्रेमिका केसंता और प्रेमी बाबूलाल पति पत्नी के रूप में रहना चाहते थे लेकिन प्रेमिका केसंता का पति मुरारी लाल बेरवा इसमें बाधक बन रहा था। प्यार में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने हत्या की योजना बनाई और अपने पति को काम धंधे के लिए खलासी की नौकरी दिलवाई। महिला ने अपने पति को प्रेमी ट्रक चालक बाबूलाल के ट्रक पर ही खलासी का काम करने के लिए भेज दिया। 20 मई की रात को ट्रक चालक बाबूलाल मीना और खलासी मुरारी लाल बेरवा असम से दौसा आ रहे थे, इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव के समीप नेशनल हाईवे किसके किनारे ट्रक को रोका गया और उसके बाद खलासी मुरारी लाल बैरवा पहले शराब पिलाई और ट्रक चढ़ाकर हत्या कर दी गई। 21 मई की सुबह जब हाईवे किनारे सिर कुचली हुई लाश मिली तो हड़कंप मच गया। हाईवे के किनारे शव मिलने के कारण इसे सड़क दुर्घटना मे मौत की संभावना माना जा रहा था। पूरे मामले में हत्या की भी संभावना होने के कारण दोसा की एसपी रंजीता शर्मा ने पूरे मामले की जांच मानपुर के डीएसपी दीपक मीणा को सौंपी। पिछले करीब ढाई माह से मृतक की पत्नी पूरे घटनाक्रम के तथ्य छुपा आती रही और पुलिस से झूठ बोलती रही लेकिन जब पुलिस ने मृतक की पत्नी का मोबाइल को चेक किया तो पता चला कि आरोपी तक चालक बाबूलाल मीणा मृतक की पत्नी से फोन पर संपर्क में था और हत्या की वारदात के बाद फोन करके और टैक्स मैसेज के जरिए हत्या की वारदात की जानकारी दी। मृतक मुरारी लाल बेरवा की हत्या के संबंध में जब पुलिस को पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ भी सबूत मिले तो पुलिस ने पति मुरारी की हत्या उसकी पत्नी केसंता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया
पिछले करीब डेढ़ वर्ष से प्रेमी और प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार अवैध संबंध पर स्थापित हुए थे ऐसे में लंबे समय से अपने पति से बेवफाई करती आ रही केसंता ने अपने ही पति की प्रेमी से कहकर हत्या करवा दी और पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *