बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सहजरासर गांव के पास 16 अप्रेल को अचानक करीब एक बीघा जमीन धंसने बने खतरनाक गड्ढे पर स्थानीय लोगों का आवागमन बढ़ गया है। कुछ युवा अब इस गड्ढे में उतरकर वीडियो बना रहे है। जमीन धंसने से करीब पचास फीट गहरी खाई बन गई है। युवक अंदर तक जा रहे हैं। एक युवक के अंदर जाते और किनारे पर खड़े लोगो का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। जमीन लगातार धंस रही है, ऐसे में किसी के भी अंदर जाते वक्त जमीन धंस गई तो जिंदा बाहर निकलना मुश्किल होगा। प्रशासन से सख्ती दिखते हुए गड्ढे के 200 मीटर दायरे में बिना अनुमति जाने पर रोक लगा दी है। वही बेरिकेड्स लगाने शुरू कर दिए हैं।