नीम का थाना
बेकाबू ओवरलोड डंपर ने पुलिस वाहन को कुचला
तीन पुलिस कर्मियों की हुई मौत
दो जवानों की मौके पर ही हुई मौत वही एक जवान ने अस्पताल जाते समय रास्ते में थोड़ा दम
पुलिस महकमें में छाई शोक लहर
कस्बे के कस्बे के पाटन इलाके में पत्थरों से भरा हुआ ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर घुमाव में अचानक पलट गया जिससे हादसे में दो पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं एक घायल कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत हो गई
जानकारी के अनुसार पाटन थाने में तैनात कांस्टेबल महिपाल, भंवरलाल, शीशराम, सरकारी जीप से थाने वापस लौट रहे थे इसी दौरान पाटन थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की ओर जा रहा पत्थरों से भरा डंपर और पलट गया जिससे बड़ा हादसा पेश आया
जिससे हादसे में कांस्टेबल महिपाल और भंवरलाल की मौके पर मौत हो गई वहीं एक पुलिसकर्मी शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी साधन से जयपुर के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते में दम तोड़ दिया
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटने के बाद गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और मौके पर गांव वालों की काफी भीड़ जमा हो गई लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
सूचना पर पाटन थाना पुलिस, नीमकाथाना डीएसपी अनुज डाल,
एसपी गिरधारी लाल शर्मा, एएसपी प्रवीण नायक नूनावत ,एसडीएम राजवीर यादव, सहित नीमकाथाना जिले के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचे
पुलिस विभाग में तीन पुलिस कर्मियों की मौत के बाद शोक की लहर छा गई है