केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी द्वारा पीएम को लिखे पत्र पर उठाएं सवाल,पत्रकारों से बातचीत में कही बंगाल घटना पर जताया दुख बीकानेर दौरे पर रहे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा कोलकता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ हुए रेप के बाद हत्या के मामले में फास्ट टै्रक अदालतें स्थापित करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे एक मुख्यमंत्री होने के साथ साथ एक महिला है। वे इस घटना की काट ढूढऩे के लिये पीएम को फास्ट ट्रेक अदालत स्थापित करने की बात करती है। मेघवाल ने कहा कि सीएम स्वयं ही फास्ट टे्रक कोर्ट स्थापित नहीं कर रही है। बिना जानकारी के अभाव में पत्र लिखकर काउंटर करना दुखद है। उन्होनें राहुल गांधी के जातिय जनगणना पर भी सदन में जबाब देने की बात कही। साथ ही कांग्रेस पर सवाल किया कि जम्मू कश्मीर में धारा तीन सौ सत्तर पर उनका क्या स्टेण्ड रहेगा। पार्टी स्पष्ट करें। मेघवाल ने दावा किया कि देश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। इससे पहले केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के बीकानेर आगमन पर स्वागत किया।