अलवर न्यायालय परिसर में एसीबी की कार्रवाई.
होमगार्ड सेहजुद्दीन को 30,000 की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार.
होमगार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर ली थी रिश्वत.
आरोपी सहजुद्दीन के द्वारा शिकायतकर्ता के साल की नौकरी लगवाने की आवाज में ₹3 लाख की मांगी गई थी रिश्वत.
आरोपी को न्यायालय प्रसार की गेट पर नोट गिनते हुए पकड़ा.
एसीपी के डीवाईएसपी महेंद्र मीणा के नेतृत्व हुई कार्रवाई.
आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ करने के लिए ले गए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय.
