बीकानेर चोरों का नया कारनामा, पुलिस बुलाकर की गिरफ्तारी की मांग
क्या आपने कभी चोरी करने गए चोरों को खुद पुलिस बुलाने के बारे में सुना है? जाहिर तौर पर आपका जवाब होगा कि चोरी करने गया चोर भला खुद ही पुलिस को क्यों बुलाएगा। लेकिन राजस्थान के बीकानेर जिले से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां चोरों ने खुद को कमरे में बंद कर पुलिस को फोन करके अपनी लोकेशन बताई और उन्हें बचाने के लिए गिरफ्तार करने की गुहार लगाई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीती रात दो चोरों को गांव वालों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर डरे हुए चोरों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और पुलिस को फ़ोन कर दिया। घटना बीती रात कोलायत में हुई। दो चोर चोरी की नियत से एक घर में घुसे थे, तभी गांव वालों ने शक होने पर उन्हें धर दबोचा। ग्रामीणों को आक्रामक देखकर घबराए हुए चोरों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से वहां जल्द से जल्द आने की गुहार लगाई। गांव वालों ने भी पुलिस को चोरों के पकड़े जाने की सूचना दे दी। दोनों तरफ से सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और चोरों को कमरे से बाहर निकालकर कोलायत थाने लेकर आई।पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों चोर शातिर किस्म के हैं। इनमें से एक चोर सरदार शहर का रहने वाला है, जबकि दूसरा पंजाब का है। दोनों पर चोरी और नकबजनी के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *