बीकानेर
वीसीए एण्ड पीसीए की स्थापना दिवस के अवसर पर उपभोक्ता जनजागरण समिति – बीकानेर की और से स्थानीय पीएसडी सामुदायिक भवन में शुक्रवार को सम्पन्न विचार गोष्ठी में उपस्थित अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेश संरक्षक सुरेश के व्यास, समिति की अध्यक्ष संतोष पडिहार, मुख्य संरक्षक नरसिंह दास व्यास, महासचिव सत्यनारायण शर्मा, सीसीआई के जिला उपाध्यक्ष भक्ति राम पांडे एवं उपस्थित उपभोक्ता आंदोलनकारी गण । संतोष पडिहार ( अध्यक्ष, उपभोक्ता जनजागरण समिति – बीकानेर )।
