नीमराणा हाइवे किंग होटल पर ताबतोड़ फायरिंग 7 दुकानों के शीशे तोड़े 5 करोड की फिरौती मांगी
आज सुबह होटेल हाइवे किंग पर सुबह 6 बजे हथियार बंद 2 बाइक सवार आये और काउंटर पर पर्ची फेक्कर आते ही उन्होंने दुकानो पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी गनीमत रही सुबह दुकाने बंद होने के कारण कोई बड़ा हादसा नही हुआ। मौके पर एसपी वंदिता राणा डीएसपी सचिन शर्मा पहुचे उन्होंने बताया कि हरियाणा से दो बदमाश बाइक से आये दुकानो पर फायरिंग करी और घटना को अंजाम दिया पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
बाइट कोटपुतली बहरोड़ एसपी वंदिता राणा
