शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक मकान में चोरी हुई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक जना घर में घुसकर जानकारी मिली है कि कोठारी अस्पताल के पीछे रहने वाले भुवनेश व्यास के मकान में मध्य रात्रि अज्ञात चोर घुस गये और घर में सामान चोरी कर ले गये। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि कितने का सामान व क्या सामान गायब हुआ है। व्यास ने थाने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। उसके आधार पर छानबीन की जा रही है।
