कैप्टन चन्द्र चौधरी की 22वे बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई जिसमे चेतराम जी थालोङ,जयदयाल जी डुडी,कांग्रेस नेता राजेन्द्र जी मुंड,बिसनाराम जी सिहाग, एडिशनल एस.पी. दीपचंद जी,जयनारायण जी घिंटाला, महावीर बाना हीराराम, लुना राम बाना , गोविंद राम डूडी, राजेन्द्र सिंह राठौड़ भीमराज जी सारस्वत,किशन जी सारस्वत,दिनदयाल जी बिंझासर,सुंदर लाल जी गौदारा,शंकर लाल जी सारण

भामाशाह द्वारा आठ पंख ग्राउंड हेतु भेंट किए गए जो इस प्रकार है राजपाल जी कुलहरी, डॉ राजेन्द्र जी मुण्ड, महावीर जी बाना, मनोज जी सहु, जेठाराम जी कुमावत, पूर्णाराम जी गोदारा

सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।कर्नल जॉनी थॉमस 7th राज एनसीसी बटालियन के सानिध्य में 7th राज एनसीसी बीकानेर के कैंडिडेट्स ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर महिला व पुरूष कबड्डी और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमे एडवोकेट लूणाराम जी बना द्वारा सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी टीमों को ₹नगद पुरस्कार दिया गया जिले भर से आये खिलाङ़ियों ने दर्शको का मनोरंजन करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर मोहन लाल जी तावणियां टी.एम.हॉलमार्क ज्वैलर्स बीकानेर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *