पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात
श्रीगंगानगर में आए दिन सरेआम लूट की वारदातों में एक नई वारदात और जुड़ गई है। बीती रात करीब 11:30 12:00 बजे गगन पथ स्थित बिहानी चिल्ड्रन एकेडमी के बाहर आइसक्रीम पार्लर की दुकान में दो नकाबपोश लुटेरों ने तमंचे की नोक पर दुकानदार को काबू कर दुकान में रखा सारा नगद कैश लूट लिया।
घटना के अनुसार बिहानी चिल्ड्रन एकेडमी परिसर स्थित हूवर आइसक्रीम पार्लर की दुकान में बीती रात लगभग 11:30 बजे दुकानदार सामान समेटकर घर जाने की तैयारी कर रहा था तथा अपना केस आदि संभाल रहा था ,
इसी बीच दो युवक मुंह पर रूमाल बांधे आए एक ने दुकानदार को तमंचे की नोक पर काबू किया और दूसरे ने गल्ले में रखा सारा कैस नगदी अपनी जेब में डालकर फरार हो गए ।
गनीमत रही कि दुकानदार द्वारा किसी प्रकार का विरोध नहीं करने पर लुटेरों ने कोई अनहोनी वारदात जान माल का नुकसान नहीं किया,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से इस बाबत जानकारी ली पुलिस इस मामले की लूट के मामले की जांच कर रही है कोतवाल पीपी सिंह का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
