अजमेर
कंचन नगर मोहम्मदी मदनी मस्जिद में मौलाना की हत्या
तीन बदमाशों में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर की निर्मम हत्या
बदमाशों ने बच्चों को धमकाया, चिल्लाया तो जान से मार देंगे
अजमेर की मोहम्मदी मस्जिद में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे मौलाना की निर्मम हत्या कर दी गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय मस्जिद में 6 नाबालिक बच्चे मौजूद थे। बदमाशों ने बच्चों को धमकाते हुए कहा कि चिल्लाए तो तुम्हें भी जान से मार देंगे। इसके बाद बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया।
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि रामगंज थाने के कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मदनी मस्जिद में मौलाना मोहम्मद माहिर पिछले 7 वर्षों से यहां रहते थे। उनके साथ कुछ बच्चे भी रहते थे। रात करीब 3 बजे जब बच्चे चिल्लाते हुए मस्जिद से बाहर आए तो आसपास के लोगों को वारदात की जानकारी मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। खींची ने बताया कि तीनों बदमाश मस्जिद के पीछे बने एक रास्ते से अंदर घुसे थे। उसके बाद मौलाना की हत्या कर उसी रास्ते से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर तलाशी की गई तो मौलाना का मोबाइल भी नहीं मिला। आशंका है कि बच्चे किसी को फोन ना कर दे, इस वजह से बदमाश मोबाइल भी साथ ले गए। उन्होंने कहा कि अभी हत्या के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है। मस्जिद के पीछे एक बड़ा बना हुआ है, जहां से दो डंडे बरामद हुए हैं। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। साथ ही एफएसएल टीम की सहायता ली जा रही है। माहौल खराब ना हो उसे देखते हुए यहा अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। मौलाना के शव को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी पहलुओं के गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।
बाइट, रविंद्र खींची, थाना प्रभारी, रामगंज
देर रात बदमाशों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर मोहम्मदी मदनी मस्जिद में मौलाना की हत्या की देखें वीडियो
