बच्चे का नाम सोनु पुत्र श्री बनेसिंह बंजारा उम्र 6 साल माता का नाम गुड्डी देवी बच्चे के कान छिदे (बिंदे) हुये।दाहिने कान मे चांदी की बाली ( रिंग) हैं। दाहिने पैर टकने के निचे पुराना घाव का निशान हैं। पिले रंग की टी शर्ट व नीले रंग की पेंट पहने हुआ है।। जिसको आज दिनांक 27/09/2024 को रेलवे स्टेशन बीकानेर से उठाकर ले गई। जिसका जी,आर, पी,थाना बीकानेर पर मुकदमा नं.44/24 दिनांक 27/09/2024 धारा 137 (2) Bns मे दर्ज कर बच्चे व मुल्जिम महिला की तलाश है।।सभी अपने अपने ग्रुप मे मेसेज भेज कर आरोपी महिला व बच्चे की तलाश कराने में मदद करे।।धन्यवाद।। मोबाइल नं.9413127070,,01512226155 पर सुचना करें।। आरोपी महिला की फोटू है। लेकिन चेहरा नहीं दिख रहा।।