एंकर/बीकानेर बिजली फॉल्ट निकाल रहे कर्मचारी की
करंट से झुलसे व्यक्ति की मौत,
परिजनों ने पीबीएम अस्पताल मोर्चरी के आगे लगाया धरना
पार्षद प्रतिनिधि पूनम चंद मेघवाल ने बताया कि बीकेसीएल कंपनी में कार्यरत तेज करण जो 2 दिन पहले जवाहर नगर में फॉल्ट निकालने के लिए का काम कर रहा था इस दौरान करंट लग जाने से झुलस गया पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम छोड़ दिया इसको लेकर धरने पर पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र डोटासरा, दलित नेता मगनाराम केडली, पूर्व पार्षद राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद है उनका आरोप है कि कंपनी की की लापरवाही के कारण तेजपाल की मौत हुई मृत कर्मचारी के परिजनों को एक करोड रुपए देने, मर्तक की पत्नी को सविदा पर नौकरी देने, दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं
