सीकर
दांता में विवाहिता की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, प्रेमी से फोन पर झगड़ा होने के बाद लगाया था विवाहिता फंदा।
सीकर जिले के दांता गॉव में 4 सितंबर 2024 को एक विवाहिता के ससुराल में फंदे से लटक कर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी अजयराज मृतका के प्रेमी को मामले में गिरफ्तार किया है। डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि दांता में पूजा कुमावत नाम की विवाहिता ने ससुराल में घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
मृतका के पिता ने विवाहिता के पति गौरीशंकर कुमावत और ससुराल पक्ष के सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर उनकी पुत्री पूजा ने आत्महत्या कर लेने का
मामला दर्ज करवाया था। डीएसपी ने बताया कि मामले में अनुसंधान किया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिस पर पुलिस ने कॉल डिटेल व मृतका के मोबाइल की जांच करने पर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। जिसमें मृतका का पति गौरी शंकर कुमावत राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत है। कुछ समय पूर्व पटवारी गौरी शंकर टोंक जिले के निवाई में तैनात था। वह अपनी पत्नी पूजा के साथ निवाई में किराए के मकान में रहता था। पटवारी और उसकी पत्नी पूजा जिस मकान में रहते थे। उस मकान के मालिक आत्माराम के लड़के अजय राज से पूजा कुमावत के प्रेम संबंध हो गए। उसके बाद से काफी समय से दोनों के बीच संपर्क चलता रहा। पटवारी गौरीशंकर का तबादला दांतारामगढ़ क्षेत्र में हो जाने के बाद दोनों पति पत्नी अपने गांव में घर पर रहने लग गए। लेकिन पूजा कुमावत और उसके प्रेमी अजय राज के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती रही डीएसपी ने बताया कि अजय राज सरकारी विभाग में कर्मचारी है। जांच में सामने आया कि जिस दिन विवाहिता पूजा कुमावत ने आत्महत्या की थी। उस दिन भी उन दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। छानबीन के बाद विशेष टीम का गठन कर उदयपुर में दबिश देकर अजय राज को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो सामने आया कि निवाई रहने के दौरान से ही अजय राज और विवाहिता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 4 सितंबर को किसी बात को लेकर फोन पर उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। विवाहिता ने अवसाद में खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी अजय राज पुत्र आत्माराम निवासी निवाई जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और मामले में अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *