एंकर-बीकानेर जम्मू कश्मीर में तैनात राजस्थान के सैनिक की मौत के मामले ने अब सियासत रंग ले लिया है। जिसके चलते पिछले चार दिनों से सैनिक जवान का शव का अंतिम संस्कार नही हुआ है और बीएसएफ कैंप्स में रखा हुआ है। वही आज मृतक सैनिक के शहीद के दर्जा की मांग को लेकर रलोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल सैकड़ों समर्थकों के साथ बीकानेर के धरनास्थल पर पहुंचे और केंद्र सरकार और भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। बेनीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से किसानों और सैनिकों के विरोध में रहती आई है। राजस्थान से कई मंत्री होने के बावजूद सैनिक की कोई सुध ली इससे बड़ा सैनिकों का क्या अपमान हो सकता है। बेनीवाल ने कहा कि जबतक शहीद का दर्जा और अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
बाइट/हनुमान बेनीवाल, सांसद,सुप्रीमो आएलपी