बीकानेर मे समाज सेवा का अनुठा आयोजन हो रहा है जिसमे देश भर के विभिन्न शहरों से लगभग 1000 मूक बधिर बच्चों का स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई शनिवार से डागा गेस्ट हाउस में शुरू होगा। यह आयोजन 28 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न प्रशिक्षण, मनोरंजन, बीकानेर दर्शन सहित विभिन्न गतिविधियों से सुस्सजित होगा।
मीसों के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गई स्वरोजगार प्रशिक्षण में 75 तरीकों की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिनमे मुख्य रूप से नेल आर्ट, ऑर्गेनिक साबुन, हेंडवाॅश, कपड़े की माला, मशीन से दीये की बाती, मेंहदी कला, कन्फेक्शनरी आइटम आदि शामिल है। इस शिविर को गंभीरता से पूर्ण करने पर कोई भी प्रशिक्षणार्थि प्रतिमाह 15000 रूपयें कमा सकेगा। इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले धड़कई के 18बच्चे भाग ले रहे जहां के हर घर के एक या दो सदस्य ऐसे है जो सुन और बोल नही सकते है। यहां तक की उसका का नाम भी खामोश गाँव की पहचान रखता हैं, यह गाॅव है जम्मू से 260 किलोमीटर दूर डोडा जिले घड़कई। इस गाँव से 18 मूक बधिर बच्चे इस शिविर मे भाग लेने की लिए पहुंचे
