आज फिर पकड़ा गया मोबाईल चोर… आज शाम चौखूँटी क्षेत्र से कालका हरिद्वार ट्रेन मे खिड़की के पास बैठी महिला का मोबाईल पर झपटा मारकर भागने लगा. महिला ने शोर मचाया और ट्रेन की शायद चैन पुलिंग कर दी. इस कारण ट्रेन रुक गई. चोर के हाथ मे उक्त महिला का मोबाईल था. पास से गुजर रहे मोहल्ले के युवक इकराम उक्त लडके के पीछे भागा सो चोर ने मोबाईल को सड़क पर फेक दिया. इकराम उक्त चोर को शक्ल से पहचान गया उसने तुरंत मोहल्ले के अयूब कायमखानी को फोन किया. इकराम ने अयूब कायमखानी को बताया की उक्त चोर और उसके घर को पहचानता है. अयूब कायमखानी ने इस घटना की सुचना कोटगेट पुलिस को दी. मात्र 10मिनट मे कोटगेट पुलिए मौके पर आ गई. अयूब कायमखानी ने छिना गया मोबाईल कोटगेट पुलिस को सोप दिया. कोटगेट पुलिस ने घटना स्थल रेल्वे पुलिस का होना बताया तो अयूब कायमखानी ने रेल्वे पुलिस को सुचना दी जो मौके पर पहुँच गई और उक्त चोर को गिरफ्तार कर के ले गई. पकड़ा गया युवक ने बताया की इनकी गेंग है जो नशे के लिए ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहे है. इससे पूर्व 2दीन पहले भी एक लड़की का मोबाईल छिना गया था.