राजस्थान
झालावाड़ में मिहिर भोज जयती विवाद मामले मे गुर्जर एव राजपूत समाज ने तोडी निषेधाज्ञा
गुर्जर समाज के लोगो ने निकाली रैली /राजपूत समाज के लोगो ने दिया कोतवाली के सामने धरना , टायर जलाकर किया सिटी फोरलेन जाम
राजस्थान के झालावाड़ में मिहिर भोज जयंती मनाने को लेकर राजपूत समाज एव गुर्जर समाज मे पिछले दिनो से चला आ रहा विवाद आज खुलकर सामने आ गया।
जहा गुर्जर समाज ने सैकड़ो की संख्या में देवनारायण मंदिर में जयंती समारोह मनाया तो वहीं इसके विरोध में राजपूत समाज द्वारा छात्रावास के सामने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। और कोतवाली के सामने टायर जलाकर जाम लगा दिया।
गौरतलब है कि झालावाड जिला कलेक्टर ने विवाद की स्थिति देखते हुए गत दिनों ही भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता की धारा 163 (पूर्व की धारा 144) का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी थी लेकिन दोनो समाज के लोगो ने आज रविवार को निषेधाज्ञा का खुला उल्लंघन किया जहा गुर्जर समाज के लोगो ने तीनधार के पास एकत्रित होकर बगदर गाव से होते हुए झालावाड के धनवाडा तक रैली निकाली गयी तो वही राजपूत समाज ने रैली का विरोध करते हुए कोतवाली पुलिस थाना झालावाड के सामने धरने पर बैठ गये पुलिस ने राजपूत करणी सेना का एक कार्यकता रवि प्रताप सिंह को हिरासत ले लिया।इस पर रात को समाज आकर्षित हो गया और कार्यकर्ता को छोडने को लेकर राजपूत समाज के लोगो ने थाने के सामने टायर जलाकर विरोध किया।
जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक ने समझाइश कर जाम एव धरने को हटाया ।
दोनो समाज मे विवाद की स्थिति को देखते हुए झालावाड एव झालरापाटन शहर मे भारी पुलिस बल तैनात था।
■ दरअसल पूरा विवाद गुर्जर समाज और राजपूत समाज दोनो ही सम्राट मीर भोज को अपने अपने समाज का बताने को लेकर था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *