बीकानेर। नापासर थाने में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल रमेश नेको पुलिस की ओर से अंतिम विदाई दी गई पुलिस के थाना अधिकारियों सहित जवानों ने पुष्प चक्र भेंट कर व हवाई फायर कर सलामी दी गई। इस मौके पर आईजी ओम प्रकाश, एसपी कविंद्र सिंह सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल,सीओ सिटी श्रवण दास,गंगा शहर सीओ शालिनी बजाज सहित सभी थानाधिकारी मौजूद रहे। गौर तलब रही की रमेश नाई को रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिसकी यहां सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नापासर थाने में तैनात राजेश कुमार अपनी ड्यूटी कर बीकानेर स्थित अपने आवास जा रहे थे। वैष्णो धाम के पास तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे को देखकर राहगीरों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर लघु लुहान हुए हेड कांस्टेबल को पीबीएम अस्पताल भिजवाया,जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस कर्मी के आकस्मिक निधन की खबर से महकमे में शोक की लहर छा गई।