टोंक जिले में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हुआ है
गुरु शिष्य का पवित्र रिश्ता दागदार हुआ है
निवाई थाना क्षेत्र में पोर्न वीडियो दिखाकर नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया है.. निवाई की एक सरकारी मीडिल स्कूल में बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाता था.. शिकायत के बाद 27 सितंबर को मामला दर्ज हुआ.. मामले की गंभीरता को देखते हुए निवाई सीओ मृत्युंजय मिश्रा के निर्देश पर निवाई थानाधिकारी हरीराम वर्मा ने सरकारी टीचर लईक अहमद को गिरफ्तार किया… पूरा मामला 10 सितम्बर का है .. जब स्कूल में आरोपी ने 5वीं क्लास में पढ़ने वाली बच्चियों को स्कूल में वीडियो दिखाया.. जिसके बाद बच्चियों ने परिजनों को पूरा मामला बताया… जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में जानकारी जुटाकर थाने में मामला दर्ज कराया..
परिजनों ने टीचर द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है
निवासी पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर थानाधिकारी हरीराम वर्मा खुद मामले की जांच कर रहे हैं
