राजसमंद
धारदार हथियारों के साथ हाई वे पर स्टंट,
चलती कार से हथियार दिखाकर दहशत फैलाते नजर आये कुछ लोग,पीछे चल रहे वाहन चालक ने गाडी के विडियो बनाये,
सोशियल मीडिया मे वायरल हो रहा विडिओ,
गोमती उदयपुर फोरलेन पर केलवा फ्लाइ ओवर का बताया जा रहा विडियो,
राजसमंद में दहशतगर्दो के हौसले इतने बुलंद है कि अब वह हाथों में धारदार हथियार लेकर भी हाईवे पर नौटंकी करने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बीती रात का केलवा फ्लाई ओवर का सामने आया है। जिसमें एक आल्टो कार में बैठे युवक दोनों हाथों में धारदार हथियार लेकर हवा में लहराते नजर आए। पीछे चल रहे किसी अज्ञात वाहन चालक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है। यह लोग हाईवे पर तेज गति में कार चलाते हुए दोनों हाथों में हथियार लेकर लहरा रहे हैं। इसका सीधा सा मतलब नियमों की अवेलना कर लोगों में दहशत फैलाना है। यह वीडियो उदयपुर गोमती फोरलेन के बीच केलवा फ्लाई ओवर का बताया जा रहा है। फिलहाल इस संबंध में कलवा थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और ना ही पुलिस ने इस पर कोई प्रसंज्ञान लिया है।
