पीबीएम में यूटीबी में लगे हैं लैब टेक्नीशियन नर्सिंग कर्मचारी एएनएम सहित अनेक कार्मिकों की सेवा अवधि पूरी होने के बाद आज उन्हें कामकाज ज्वाइन नहीं करने पर यूटीबी से जुड़े कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया और विरोध स्वरूप नर्सिंग अधिकारी के समक्ष को हल्ला किया। इन कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें बिना किसी आदेश के हटाया जा रहा है जो उचित नहीं है। इसको लेकर अब तक राज्य सरकार की भी कोई गाइडलाइन नहीं आई है उसके बाद भी पीबीएम अधीक्षक अपनी मनमानी करते हुए उन्हें सेवा मुक्त करना चाह रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाद में हटाए गए कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सोपा।