उदयपुर
नाई थाना क्षेत्र में स्थित एक विला में मादक पदार्थ एमडी की सूचना पर डीएसटी टीम ने की कारवाई ।
उदयपुर डीएसटी टीम ने मौके से साउंड सिस्टम को जप्त करते हुए लड़कियों को किया डिटेन।
डीएसटी टीम की कारवाई के दौरान विला में मौजूद लोग कर रहे थे शराब पार्टी ।
विला के पूरे कमरे में बिखरे मिले नोट ।
कमरे में मौजूद लड़कियों पर खूब उड़ाये गए नोट ।
उदयपुर की डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडी की सूचना पर की थी कार्रवाई ।
डीएसटी टीम ने कार्रवाई के बाद विधिक कार्रवाई हेतु लाई थाना पुलिस को सौपा
