सीमा सुरक्षा बल की चौकसी, सक्रियता से भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन सहित 11 करोड़ की हेरोइन बरामद*। श्री एम एल गर्ग महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के द्वारा समय-समय पर भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए जाते हैं कि वर्तमान समय में पाक अपनी नाकाम हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। मादक पदार्थो को सीमा पार से अपने क्षेत्र में पहुंचाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इसी को मध्य नजर रखते हुए श्री अजय लूथरा उपमहानिदेशक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर ने अपने इलाके के अंतर्गत सघन चौकसी बढ़ाई गई। श्री विदुर भारद्वाज उपमहानिरीक्षक (सामान्य) के द्वारा आसूचनाओं का विश्लेषण करके मुखविरो से आसूचनाओं के आदान प्रदान करके तस्करों के इलाके की सक्रियता के बारे में आसूचनाओं इकठ्ठा करने के उपरांत एक अक्टूबर को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित सीमा चौकी नीलकंठ के इलाके में एक ड्रोन बरामद किया गया फलस्वरूप श्री अजय लूथरा उप महानिरीक्षक बीकानेर के दिशानिर्देश के अनुसार श्री महेंद्र सिंह कमांडेंट 114 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और फील्ड सामान्य शाखा के निरीक्षक तारा चंद यादव और उसकी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया इसी सर्च अभियान के फलस्वरुप दिनांक दो अक्टूबर को 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 11 करोड रुपए है इस मामले की जांच पुलिस थाना खाजूवाला को दी गई पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।इस उपलब्धि पर महानिरीक्षक महोदय ने 114 वी वाहिनी के समस्त कार्मिकों एवं फील्ड जी टीम,सामान्य शाखा के कार्मिकों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *