बूंदी – राजस्थान
बूंदी, गुरुकुल में आग लगने से तीन बच्चे झुलसे, दो की हालत गंभीर
नैनवां में तलवास गुरुकुल में लगी आग।
आग से तीन बच्चे झुलसे, 2 की हालत चिंताजनक
दोनो को कोटा किया गया रेफर, कोटा अस्पताल में इलाज जारी।
बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के तलवास पंचायत का मामला।
बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के तलवास गांव में चल रहे गुरुकुल में देर रात आग लगने से तीन बच्चे झुलस गए, दो को गंभीर हालत में पहले बूंदी फिर बाद मे कोटा अस्पताल मे भर्ती करवाया है, अचानक देर रात कमरे में आग लगने से गुरूकुल में अफरा तफरी मच गई, वहीं हादसे की सूचना पर प्रशासन में भी हडकंप मच गया। गुरूकुल में 14 बच्चे अध्ययन करते हैं।
सुबह नैनवां पुलिस उपाधीक्षक ने कोटा अस्पताल पहुंचकर घयल बच्चों से घटना की जानकारी ली, वहीं घटना की सुचना के बाद देई थाना पुलिस, नैनवां तहसीलदार सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ओर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें हादसा उस समय हुआ जब सभी सभी बच्चे सो रहे थे, प्रथम दृष्टया बात सामने आई है कि गुरूकुल के नित्य कार्यक्रम के बाद बच्चों ने सोने से पहले मच्छर भगाने के लिए नीम के पत्ते जलाए थे। संभवत यहां से कोई चिंगारी सोने वाले स्थान तक पहुंची और फोम के गद्दों को चपेट में ले लिया हो। इससे भी आग लगने की आशंका हो सकती है, वहीं पुलिस ओर प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *