आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की ओर से दो दिवसीय हिमेटेलोजी सिंपॉजियम राज्य स्तरीय सेमिनार के दूसरे दिवस रविवार को जयपुर रोड स्थित रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट मे आज विषय विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। हिमेटेलोजी सिंपॉजियम के दूसरे दिन आयोजन स्थल पर दो हॉल में सत्र आयोजित किए गए। इस सिंपॉजियम में बॉनमैरो ट्रांस्प्लांट से कैंसर के ईलाज पर पत्रवाचन किए गए। गुजरात से विशेष तौर बुलाए गए बॉनमैरो ट्रांस्प्लांट स्पेस्लिस्ट डॉ. संदीप साहु ने विद्यार्थियों और रेजिडेंट डाक्टरों को ट्रांस्प्लांट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बॉनमैरो ट्रांस्प्लांट थैरेपी बहुत ही कारगर है, इसके सेल्स से कैंसर का ईलाज सम्भव है। डॉ. साहूने कहा कि बॉनमैरो ट्रांस्प्लांट थैरेपी से आगे कार्टिक थैरेपी और जीन थैरेपी आ गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी इनसे ईलाज करवाना बहुत महंगा है, विदेशों मे करोड़ों रुपए में ईलाज हो रहा है। लेकिन आने वाले समय में यह सस्ता भी हो जाएगा और हमयहां भारत मे भी उपलब्ध हो सकेगा।
सिम्पोजियम के आयोजन सचिव डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि पहले दिन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्री कांन्फ्रेस का आयोजन हुआ। ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, ट्र्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीडीया वर्कशॉप में कुल 125 डॉक्टर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त कर बोनमेरा ट्रांसप्लांट, स्टेमसेल कलेक्शन, ब्लड डिसऑर्डर सहित अनेक नवीन जानकारियां प्राप्त की।
बाइट…डॉ. पंकज टांटिया, आयोजन सचिव
