करौली जिले के हिंडौन सिटी. उपखंड की खबर
हिंडौन में हनीट्रेप की गैंग का पर्दाफाश,
मुख्य सरगना मदन सिंह उर्फ पप्पू मीना और सहयोगी राजेश मीना गिरफ्तार, महिला सदस्य हुई फरार,
पीड़ित युवक की रिपोर्ट के महज 3 घंटे बाद ही पुलिस ने कर दी करवाई,
देशी कट्टा, बोलेरो गाड़ी और 20 हजार रूपये जब्त,
गैंग की महिला सदस्य ने पहले फोन पर फंसाया युवक, फिर 50 हजार रूपये ऐंठे, इसके बाद पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे मांगी बडी रकम,
पकड़े गए आरोपी शहर के व्यापारियों के मोबाईल नम्बर गैंग की महिला सदस्य को व्हाटसअप पर करते थे उपलब्ध,
ASP सत्येंद्र पाल सिंह के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस की कार्यवाही