अनूपगढ
रायसिंहनगर के मुख्य बाजार में एक शटरिंग स्टोर पर लगी भीष्ण आग
आसपास के मार्केट में मचा हड़कम्प
करीब आधा घंटा मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू
एंकर–रायसिंहनगर में अग्रवाल दाल मिल रोड पर स्थित एक शटरिंग स्टोर में आज दोपहर अचानक आग लग गई। स्टोर में लकड़ी का शटरिंग का सामान भारी मात्रा में पड़ा था। अचानक आग इतनी भड़क उठी की आग की लपटे दूर से दिखाई देने लगी और धुएं के गुब्बार उठने पर मार्केट में एक बार हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंचे एवं भीड़ को हटाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधा घंटा मशक्कत के बाद आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।