गंगापुर सिटी
प्रॉपर्टी विवाद के चलते सगे भाई ने भाई की गई हत्या,दो आरोपी गिरफ्तार
टोडाभीम थाना क्षेत्र के एक गांव में दोनों सगे भाईयो में आपस में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सगे भाई की हत्या के मामले में टोडाभीम थानापुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक आरोपी मृतक का सगा भाई है, इस मामले को लेकर गंगापुरसिटी् पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा एवं टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा के सुपरविजन में पुलिस टीम द्वारा टोडाभीम थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में 15 अप्रैल 2024 की रात्रि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर अपने सगे भाई नवल सिंह मीणा की हत्या करने के आरोप में मृतक के भाई कमल सिंह पुत्र सवाई सिंह मीणा निवासी मिर्जापुर थाना टोडाभीमएवं मृतक के फुफेरे भाई राजेश कुमार उर्फ मानसिंह पुत्र रामफूल मीणा निवासी खेड़ी पुलिस थाना बैजूपाड़ा जिला दौसा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि 15 अप्रैल 2024 को रात्रि 8:00 बजे के लगभग मृतक नवल सिंह मीणा पुत्र सवाई सिंह मीणा निवासी मिर्जापुर को उसका फुफेरा भाई राजेश कुमार मीणा एवं सगा भाई कमल सिंह मीणा घर के मुख्य दरवाजे से हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल आरजे 34 एसएन 7374 पर जबरदस्ती बैठाकर खेत में बनी ट्यूबवेल पर ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ डंडे एवं पत्थरों से मारपीट की। उसके बाद दोनों आरोपी मृतक नवल सिंह को घायल अवस्था में इसी मोटरसाइकिल पर बैठाकर जयपुर ले गए। जहां रास्ते में मृतक नवल सिंह मीणा की मृत्यु हो गई। उसके बाद दोनों आरोपी जयपुर से मृतक की डेडबॉडी को गाड़ी में रखकर बालाजी के पास घाटी में पटककर फरार हो गए। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी राजेश कुमार उर्फ मानसिंह मीणा एवं कमलसिंह पुत्र सवाई सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी राजेश कुमार मीणा के कब्जे से प्रकरण में वांछित मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 34 एसएन 7374 को जप्त कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक नवल सिंह मीणा एवं उसके सगे भाई कमल सिंह मीणा के बीच जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में स्थित प्लाट एवं मकान के बंटवारे को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते मृतक नवल सिंह मीणा की उसके सगे भाई कमल सिंह मीणा एवं फुफेरे भाई राजेश मीणा ने मारपीट कर हत्या कर दी। उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में थानाधिकारी दिलीप कुमार वर्मा सहित टीम सदस्य हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल तेजराम सिंह, मुकेश, हेमराज, पुरुषोत्तम, राकेश कुमार व चालक कॉन्स्टेबल वीरेंद्र की अहम भूमिका रही।
